कुरुक्षेत्र : थाना शहर थानेसर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर गगनदीप पुत्र मलविन्द्र सिंह वासी मच्छीमार मौहल्ला को जगह सरेआम मच्छीमार मौहल्ला में सट्टा खाईवाली करते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 1120 रूपये बरामद किये। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर थानेसर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया। जिसको पुलिस बेल पर रिहा किया गया।
एक अन्य मामले में अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सुशील कुमार पुत्र कांशी राम वासी जाटों वाला मौहल्ला लाडवा को जगह सरेआम हिनौरी चौंक लाडवा में सट्टा खाईवाली करते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 3420 रूपये बरामद किये। आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया। जिसको पुलिस बेल पर रिहा किया गया।
लापता
जिला कुरुक्षेत्र से तीन के लापता होने का मामला प्रकाश में आया। थाना कृष्णा गेट के अन्तर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने दिनांक 08 अप्रैल 2021 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी उम्र 24 साल अपने साथ उसके लडके 04 साल को साथ लेकर दिनांक 07 अप्रैल 2021 को बिना बताये घर से कहीं चली गई है। जिनकी उन्होंने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट के अन्तर्गत रहने वाले हंस लाल वासी बाहरी ने दिनांक 08 अप्रैल 2021 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका लड़का रोहित उम्र 25 साल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को बिना बताये घर से कहीं चला गया है। जिसकी उन्होंने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।