कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में बंटी पुत्र बहादुर सिंह वासी रघुनाथ सिंगपुरा जिला बिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु) श्री सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 09 अप्रैल 2021 को उप निरीक्षक दलजीत सिंह, हवलदार राजेश कुमार, अरविन्द कुमार, सि-1 सतीश कुमार व गाडी चालक हवलदार बलदेव सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में गोल बैंक चौक थानेसर पर मौजुद थी कि उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि बंटी पुत्र बहादुर सिंह वासी रघुनाथ सिंगपुरा जिला बिंड मध्यप्रदेश गांजा बेचने का धंधा करता है और कुरूक्षेत्र गांजा सप्लाई करने आता रहता है। वह आज भी रेल मे बैठकर कुरूक्षेत्र मे गांजा सप्लाई करने के लिए आ रहा है। अगर परशुराम चौक रेलवे रोड पर नाकाबन्दी की जाए तो उसको गांजे सहित काबु किया जा सकता है। सुचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर परशुराम चौक रेलवे रोड पर नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार श्री जयबीर रंगा को बुलाया गया । थोडी देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। वह सामने पुलिस टीम को देखकर वापिस मुडकर चलने लगा। जिसको पुलिस टीम ने रोक कर पुछताछ की। पुछताछ पर उसने अपना नाम बंटी पुत्र बहादुर सिंह वासी रघुनाथ सिंगपुरा जिला बिंड मध्यप्रदेश बताया । नायब तहसीलदार के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर गांजा का वजन 5 किलो 500 ग्राम हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौके पर दुसरे अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक दर्शन सिंह को बुलाया गया। उप निरीक्षक दर्शन सिंह की टीम ने आरोपी बंटी पुत्र बहादुर सिंह वासी रघुनाथ सिंगपुरा जिला बिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को –दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।