कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना कृष्णा गेट पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट करने के आरोपी सीता राम पुत्र बिन्दर वासी कबार जिला गोदा झारखण्ड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 02 अप्रैल 2021 को गगन गैरा
पुत्र राम लाल वासी कैलाश नगर ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर अमीन रोड पर किसी काम से गया था। जब वह वापिस अपने घर कैलाश नगर की तरफ आ रहा था। उसी समय ब्रह्मा चौंक के पास एक कैन्टर न0 DL-ILAB6424 का चालक अपने कैन्टर को तेज रफतारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसकी मोटरसाईकल को सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही वह सडक पर मोटरसाईकिल सहित गिर गया। जिस कारण उसको काफी चोटें आई। राहगीरों ने उसको एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया। जिसके ब्यान पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक शेर सिंह को सौंपी गई। उप निरीक्षक शेर सिंह की टीम ने दिनांक 04 अप्रैल 2021 को कैन्टर न0 DL-ILAB6424 के चालक सीता राम पुत्र बिन्दर वासी कबार जिला गोदा झारखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा किया गया।