कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने तेजधार हथियार से चोट पंहुचा कर छीना-झपटी करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने तेजधार हथियार से चोट पंहुचा कर छीना-झपटी करने के आरोप में नितेश कुमार पुत्र राजीव वासी जोगी माजरा व राजन पुत्र ओमप्रकाश वासी महुआ खेडी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व आरोपियों द्वारा छीना गया पर्स बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2021 को राजेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिह वासी बीड माजरी ब्याना थाना इन्द्री ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास टाटा-407 गाडी है। जिसको वह खुद चलाता है। दिनांक 26 मार्च 2021 को रात के समय अपनी गाडी को रायपुररानी पंचकुला में खाली करके बराडा बाबैन के रास्ते से वापिस आ रहा था । जैसे ही वह संघओर व महुआ खेडी के बीच पंहुचा तो उसकी गाडी पेंचर हो गई थी। वह अपनी गाडी की स्टपनी खोल कर बदल रहा था। उस समय रात के करीब सवा 12 बजे हुए थे। मोटरसाईकिल पर 03/04 लडके आए और उसके साथ बातचीत करने लगे। जिनमें से एक लडके ने उसको गर्दन से पकड लिया और उसके गले में कोई नुकीली चीज मारकर उसकी जेब से पर्स निकालकर उसको उसी अवस्था में छोड कर फरार हो गये । वह घायल अवस्था में ही अपनी गाडी को लेकर लाडवा की तरफ चल दिया । रास्ते में उसको पुलिस की टीम मिल गई। जिन्होनें उसको सरकारी हस्पताल लाडवा में दाखिल करवाया । जिसके ब्यान के आधार पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह को सौंपी गई। जिसकी जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 के हवाले की गई। दिनांक 08 अप्रैल 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार संदीप सिंह, जयपाल व प्रवेश कुमार की टीम अपराधियों की तलाश में लाडवा एरिया में मौजूद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि रात के समय राह चलते लोगों से छीना-छपटी करने के दो आरोपी नितेश कुमार पुत्र राजीव वासी जोगी माजरा व राजन पुत्र ओमप्रकाश वासी महुआ खेडी इस समय लाडवा बस स्टैंड के आस-पास मौजूद हैं। जिनको पुलिस टीम ने मुखबर के ईशारे पर काबु करके उनके नाम पते पूछे जिन्होंने अपने नाम नितेश कुमार पुत्र राजीव वासी जोगी माजरा व राजन पुत्र ओमप्रकाश वासी महुआ खेडी बताये। पुलिस की पुछताछ पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी प्रिंस पुत्र दीप चन्द वासी गुढा के साथ मिलकर एक गाडी चालक को चोट मारकर उससे पर्स छीना था। आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया । जिनको अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया। जांच जारी है।