कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने रंजिशन दुकान में घुसकर सामुहिक हमला करके मारपीट करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। थाना ईस्माइलाबाद पुलिस ने रंजिशन दुकान में घुसकर सामुहिक हमला करके मारपीट करने के आरोप में सुशील उर्फ काकु पुत्र हेम सिंह वासी जलबेडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 मार्च 2021 को मुकेश कुमार पुत्र बलजीत सिह वासी लोटनी ने थाना ईस्माइलाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लोटनी बस अडडे पर मिठाई की दुकान है। दिनांक 12 मार्च 2021 की रात को वह दुकान में था। उसकी काकू वासी जलबेहडा के साथ पुरानी रंजिश है। वह रात को दुकान बन्द करके सोने की तैयारी कर रहा था। उसी समय एक नामालुम लडका आया। जिसने दुकान का दरवाजा खटखटाया । उसने थोडा सा दरवाजा खोल कर पुछा कि क्या लेना है। उस लडके ने बताया कि उसे सिगरेट लेनी है। जैसे ही उसने पुरा दरवाजा खेला तो उस लडके ने एक दम ले धक्का मारकर उसे गिरा दिया। उसी समय काकु, कित्ती व अन्य 05/07 लडके उसकी दुकान में घुस गये व उसके साथ मारपीट करने लगे। वह उसकी दुकान के गल्ले से 25 हजार रुपये, चांदी का एक कडा व एक मोबाइल उठाकर ले गये व जान से मारने की धमकी देकर मौका से चले गये । उसके परिवार वाले उसको इलाज के लिए सरकारी हस्पताल पेहवा ले गये। जहां से उसको एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया। जिसके ब्यान पर थाना ईस्माइलाबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक गुरमिन्द्र सिंह को सौंपी गई। दिनांक 07 मार्च 2021 को सहायक उप निरीक्षक गुरमिन्द्र सिंह, बलकार सिंह व सिपाही रणजीत सिंह की टीम ने आरोपी सुशील उर्फ काकु पुत्र हेम सिंह वासी जलबेडा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।