कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल: जिला कुरुक्षेत्र से चार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया। थाना सदर थानेसर के अन्तर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने दिनांक 04 अप्रैल 2021 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़के उम्र 13 साल को दिनांक 03 अप्रैल 2021 को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है| जिसकी उन्होंने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट के अन्तर्गत रहने वाली एक महिला ने दिनांक 04 अप्रैल 2021 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति राकेश सैनी उम्र 45 साल दिनांक 31 मार्च 2021 को घर से बिना बताये कहीं चला गया है । जिसकी उन्होंने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
एक अन्य मामले में थाना शहर पेहवा के अन्तर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने दिनांक 04 अप्रैल 2021 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की उम्र 34 साल को अजय वासी पेहवा दिनांक 03 अप्रैल 2021 को शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर ले गया है। जिसकी उन्होंने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
एक अन्य मामले में थाना शहर पेहवा के अन्तर्गत रहने वाली एक महिला ने दिनांक 04 अप्रैल 2021 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की उम्र 28 साल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है। जिसकी उन्होंने अपने तौर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।