कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नाबालिग को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार । महिला थाना कुरुक्षेत्र पुलिस ने नाबालिग को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के आरोप में सुशील कुमार पुत्र सीता राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना झांसा के अन्तर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने महिला थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 15 साल के साथ आरोपी सुशील कुमार पुत्र सीता राम ने नशा देकर दुष्कर्म किया है। जिसकी शिकायत पर महिला थाना में नाबालिग को बन्धक बनाकर, नशीला पदार्थ देकर, दुष्कर्म करने व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच प्रबन्धक महिला थाना उप निरीक्षक प्रवीन कौर ने की । उप निरीक्षक प्रवीन कौर की टीम ने मामले की जांच को आगे बढाते हुए दिनांक 04 अप्रैल 2021 को आरोपी सुशील कुमार पुत्र सीता राम को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।