कुरुक्षेत्र :जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। दिनांक 24 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में मेजर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी गोल्डन इन्कलेव नजदीक चर्च राजपुरा जिला पटियाला व सतपाल पुत्र स्वर्ण सिंह वासी लालडु जिला पटियाला को गिरफ्तार उनके कब्ज़ा से 2 किलोग्राम अफीम बरामद की थी। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह यह अफीम संदीप साहु पुत्र बबलु साहु वासी ब्रह्मतार थाना चौंका जिला सरायेकलां झारखंमड से खरीद कर लाया था। दिनांक 28 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नकस्लवाद से प्रभावित एरिया ब्रह्मतार थाना चौंका जिला सरायेकलां झारखंमड से आरोपी संदीप साहु पुत्र बबलु साहु वासी ब्रह्मतार थाना चौंका जिला सरायेकलां झारखंमड को गिरफ्तार करके 4500 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री हिमांशु गर्ग ने दी।
यह जानकारी देते हुए श्री गर्ग ने बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2021 को एंटी नारकोटिक सैल के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह देख-रेख में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक दलजीत सिंह, हवलदार राजेश कुमार, सि0 जितेन्द्र कुमार सवारी गाडी प्राईवेट जिसका चालक हवलदार बलदेव कुमार की टीम गश्त व अपराध तलाश के सम्बन्ध में बोहली मौड लाडवा रोड पर मौजुद थी| सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार को मिलकर गुप्त सुचना मिली कि मेजर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी गोल्डन इन्कलेव नजदीक चर्च राजपुरा जिला पटियाला, सतपाल पुत्र स्वर्ण सिंह वासी लालडु जिला पटियाला अफीम बैचने का काम करते है| वह आज भी अपने ट्रक न0 PB11BR-9665 में करनाल की तरफ से होकर राजपुरा (पंजाब) जाएगा । जी.टी रोड पिपली पर नाकाबन्दी करके मेजर सिंह व सतपाल व इनके ट्रक न0 PB11BR-9665 की तलाशी ली जाये तो काफी मात्रा मे अफीम बरामद हो सकती है। जिस सुचना के आधार पर देवी लाल पार्क के सामने जी.टी. रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी तथा मौका पर उप पुलिस अधीक्षक लाडवा श्री भारत भुषण को बुलाया गया। कुछ समय बाद ट्रक न० PB11BR-9665 देहली की तरफ से आया| ट्रक के अंदर ड्राइवर सीट बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेजर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी गोल्डन इन्कलेव नजदीक चर्च राजपुरा जिला पटियाला तथा उसके साथ कंडक्टर की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतपाल पुत्र स्वर्ण सिंह वासी लालडु जिला पटियाला बताया| जिसकी उप पुलिस अधीक्षक लाडवा श्री भारत भुषण के सामने तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर ड्राइवर की सीट के पीछे से अफीम बरामद हुई| जिसका वजन करने पर अफीम का वजन 2 किलोग्राम हुआ| आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल से दूसरा अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को बुलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आगामी जांच हेतु 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह यह अफीम संदीप साहु पुत्र बबलु साहु वासी ब्रह्मतार थाना चौंका जिला सरायेकलां झारखंमड से खरीद कर लाया था। दिनांक 29 अप्रैल 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक दलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह, हवलदार आजाद सिंह, सिपाही संजीव कुमार व दिनेश कुमार की टीम ने नकस्लवाद से प्रभावित एरिया ब्रह्मतार थाना चौंका जिला सरायेकलां झारखंमड से आरोपी संदीप साहु पुत्र बबलु साहु वासी ब्रह्मतार थाना चौंका जिला सरायेकलां झारखंमड को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।