कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रिंकु पुत्र रामकुमार वासी मुलतानी कालोनी फौजी प्लाट पेहवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से मोटरसाईकिल न. HR-07Q-0416 बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु) श्री सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 05 मार्च 2021 को सुनीता रानी पत्नी चरण सिंह वासी सन्धौली ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 28 फरवरी 2021 को वह अपने लडके के साथ मोटरसाईकिल पर आर फार्म कुरूक्षेत्र रोड पर गये थे। उन्होंने अपनी मोटरसाईकिल न. HR-07Q-0416 को पैलेस के बाहर खडा किया था। जब वह वापिस आये तो उनको उनकी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। उन्होंने मोटरसाईकिल की आस-पास तलाश की पर वह कहीं नहीं मिली। जिसको कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हवलदार लखविन्द्र सिंह को सौंपी गई। जिसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक जसपाल सिंह व हवलदार ललित की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी रिंकु पुत्र रामकुमार वासी मुलतानी कालोनी फौजी प्लाट पेहवा को काबु करके पुछताछ की। आरोपी ने पुलिस की पुछताछ पर स्वीकार किया कि उसने दिनांक 28 फरवरी 2021 को आर फार्म के बाहर खडी मोटरसाईकिल को चोरी किया था। आरोपी के कब्जे से मोटरसाईकिल न. HR-07Q-0416 बरामद करके आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया । अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।