कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने हथियार के बल पर कार छीनने के छटे आरोपी को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने हथियार के बल पर कार छीनने के छटे आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ बंटी पुत्र साहिब सिंह वासी सुभाष कालोनी अमृतसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2017 को दिनेश कुमार पुत्र भगत राम वासी ऩई अबादी खन्ना जिला लुधियाना पंजाब ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनाकं 13 नवम्बर 2017 को अपनी करेटा गाडी नम्बर PB10GD-8021 मे अपने कर्मचारी कुलविन्द्र सिह उर्फ रिन्कूं पुत्र अमरजीत सिह वासी फैजगढ तहसील खन्ना को साथ लेकर सुबह खन्ना से दिल्ली ऐयरपोर्ट पर अपने लडके अभि वर्मा को लेने के लिऐ चला था। गाडी को वह खुद चला रहा था और कुलविन्द्र सिंह उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। जब वह नालागढ वैष्णो ढाबा जी टी रोड पर पहुंचे तो उसकी गाडी को पीछे से एक वरना कार ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही उसने गाडी रोकी तो इतने मे वरना कार न. HR 55-1684 में से चार नौजवान लडके अपने -2 हाथों मे पिस्टल लिऐ हुये उसके पास आये और उसको धमकी देते हुऐ उसके उपर गन तान कर कहने लगे कि हम भगौडे है और हमें आपकी गाडी चाहिऐ। यह कह कर उससे उसकी गाडी छीनकर मौका से फरार हो गये । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई। जिसके जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 व उसके बाद अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 08 जनवरी 2019 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने अमन कुमार उर्फ अमना पुत्र अमरजीत वासी सुखचैन बस्ती जोतो जिला फरीदकोट को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने दिनांक 24 अप्रैल 2019 को आरोपी गौरव राणा उर्फ रोडा पुत्र शीशपाल वासी बरवाला, दिनांक 22 मई 2019 को भूपेन्द्र सिंह राणा उर्फ भुप्पी राणा पुत्र धर्म सिंह वासी जोधपुर थाना अंडेसरा जिला मोहाली व साहिल राणा पुत्र विक्रम सिंह वासी सहजादपुर जिला अम्बाला व दिनांक 27 फरवरी 2020 को दिलप्रीत उर्फ बावा पुत्र ओंकार सिंह वासी टाहा थाना नुरपुर बेदी जिला रोपड को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया था। दिनांक 09 अप्रैल 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक रिषीपाल की टीम ने छटे आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ बंटी पुत्र साहिब सिंह वासी सुभाष कालोनी अमृतसर को अम्बाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जांच जारी है।