लुधियाना: आज दिनाँक 12 अप्रैल को करोना वैक्सीन का कैम्प भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री पुशपिनदर सिंगला जी के आगमन से फोकल पॉइन्ट मंडल में पड़ते श्री सनातन धर्म मंदिर अर्बन एस्टेट वार्ड न 23 मे लुधियाना निष्काम वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री रविन्द्र वर्मा, फोकल पॉइन्ट मंडल के अध्यक्ष श्री तीर्थ तनेजा जी और सुखजीव सिंह बेदी इंचार्ज वार्ड न 23 के सहयोग से करोना की रोकथाम के लिए लगाया गया जिसमें सेहत विभाग की तरफ से डॉक्टरों की टीम को भेजा गया जिन्होंने बड़ी धैर्य से प्रत्येक व्यक्ति को टीका करण किया जिन में डॉ बलविंदर कुमार, डॉ सुखमन दीप कौर, ए न म कुलदीप कौर, आशा वर्कर जसपरीत और लक्ष्मी ने अपनी काबलियत का इस्तेमाल करते हुए कैम्प को सफल बनाया इस मौके पर विशेष तौर से पंजाब कार्यकारी सदस्य श्री जितेन्द्र मित्तल, पुरूषोत्तम मित्तल , कुशाग्र कश्यप, भूपेन्द्र राय, अंकुर वर्मा, अवतार भाटिया, जितेन्द्र वर्मा, सिवाश वर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे
Home
health
jjp
kurukshetra news
निष्काम वेल्फेयर सोसायटी के सहयोग से लगाया गया करोना वैक्सीन का कैम्प
निष्काम वेल्फेयर सोसायटी के सहयोग से लगाया गया करोना वैक्सीन का कैम्प
Tags
# health
# jjp
# kurukshetra news
About EDITOR ANIL DHIMAN
kurukshetra news
Editor Anil Dhiman
EDITOR ANIL DHIMAN
photos
health,
jjp,
kurukshetra news
डिस्क्लेमर : हमारे इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में आप हमारी सहायता करे और अगर किसी खबर या अंश मे कोई त्रुटी, गलती हो या सूचना / तथ्य में कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो कृपा हमें पुरी जानकारी तथ्य के साथ मेल करे editordiscoverytimes@gmail.com तथा साथ ही व्हाट्सप्प न. +91-921-533-0006 पर हमें सुचित करें, ताकी आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके.