कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मकान से नकदी व जेवरात चोरी करने के दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने मकान से नकदी व जेवरात चोरी करने के दुसरे आरोपी अनिल पुत्र रतन लाल वासी शिव कालोनी महादेव मौहल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2017 को मुकन्दी लाल पुत्र हरि सिहं वासी शिव कालोनी महादेव मौहल्ला थानेसर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह दिनांक 12 मार्च 2017 को परिवार सहित अपने मकान में ताला लगाकर युपी गये थे। वह दिनांक 18 मार्च 2017 को जब वापिस आये तो देखा कि उसके मकान का ताला टुटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पडा था। उसके मकान से चांदी के करीब 1 किलो व सोने के करीब 25 ग्राम के जेवरात व 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे। उसने बताया था कि उसके मकान से यह सामान अनिल पुत्र रतन लाल वासी शिव कालोनी थानेसर व उसके जीजा राजकुमार पुत्र हरफुल वासी दयालपुरा जिला करनाल ने चोरी किया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक बीर सिंह को सौंप दी थी। दिनांक 20 मार्च 2017 को सहायक उप निरीक्षक बीर सिंह की टीम ने आरोपी बसंत लाल उर्फ राजकुमार पुत्र हरफुल सिंह वासी दयालपुरा जिला करनाल को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। मामले की जांच बाद में हवलदार नितिन कुमार को सौंपी गई । दिनांक 29 अप्रैल 2021 को मामले की आगामी जांच करते हुए हवलदार नितिन कुमार व अमरीक सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी अनिल कुमार पुत्र रतन लाल वासी शिव कालोनी महादेव मौहल्ला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।