कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के जवानों के स्वास्थय को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस लाईन में ईन्टर थाना वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 अप्रैल से 23 अप्रैल 2021 तक सुबह 06.30 बजे से 08.00 बजे तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच दिनांक 02 अप्रैल को थाना सदर पेहवा, शहर पेहवा, थाना ईस्माइलाबाद और थाना शाहबाद, थाना झांसा की टीम के मध्य करवाया गया।
जिसमें थाना शाहबाद, झांसा की टीम ने जीत दर्ज की थी। प्रतियोगिता का दुसरा मैच दिनांक 05 अप्रैल को थाना लाडवा, बाबैन और थाना केयुके, कृष्णा गेट के मध्य करवाया गया । जिसमें थाना लाडवा, बाबैन की टीम ने थाना केयुके, कृष्णा गेट की टीम को हरा कर मुकाबले में जीत अपने नाम पर दर्ज की। प्रतियोगिता का तीसरा मैच दिनांक 09 अप्रैल को टीम न. 5 पुलिस लाईन और टीम न. 6 अपराध शाखा-1,2, एंटी नारकोटिक सैल की टीम के मध्य करवाया जाएगा। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री नरेन्द्र सिंह, लाईन अफसर उप निरीक्षक बलविन्द्र सिंह, महाबीर, रामचन्द्र, कर्मबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। उप निरीक्षक नरेश कुमार ने रैफरी के तौर पर काम किया।