मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों को कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करने के लिए जानकारी:बराड़ - Discovery Times

Breaking

मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों को कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करने के लिए जानकारी:बराड़

कुरुक्षेत्र 11 अप्रैल: उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 27 हजार 307 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से ल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है। इसके साथ मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों को कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करने के लिए जानकारी देकर जागरुक भी किया जा रहा है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 9 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 27 हजार 307 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 19 हजार 826 एमटी व हैफेड द्वारा 7481 एमटी गेंहू की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अजराना कलां मंडी में 36 एमटी, बाबैन मंडी में 1051 एमटी, गुमथला गढु मंडी में 2708 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 1468 एमटी, झांसा मंडी में 567 एमटी, कराह साहब मंडी में 1239 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 3094 एमटी, लाडवा मंडी में 3045 एमटी, मलिकपुर मंडी में 170 एमटी, नीमवाला मंडी में 425 एमटी, पिहोवा मंडी में 7378 एमटी, पिपली मंडी में 1501 एमटी, शाहबाद मंडी में 3600 एमटी, थाना मंडी में 523 एमटी, ठोल मंडी में 502 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। सभी खरीद केन्द्रों पर गेंहू खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है सम्बन्धित खरीद केन्द्रों पर नजर रखे ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।

उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान/भंंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 27 हजार 307 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 2906 एमटी व हैफेड ने 1590 एमटी गेंहू उठान/भंंडारण का कार्य सहित कुल 4415 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 2380 और हैफेड ने 968 किसानों सहित कुल 3348 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है। सभी एसडीएम, डीएफसी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी उठान कार्य पर पैनी निगाहे रखेंगे, इसके साथ ही अनलोडिंग पर भी विशेष फोकस रखा जाए ताकि लिफ्टिंग और अनलोडिंग का कार्य सुचारु रुप से चलता रहे। सभी एजेंसियों के अधिकारी सभी खरीद केन्द्रों पर गेहूं खरीद के कार्य को भी सुचारु रुप से चलाए, जहां कहीं भी किसी प्रकार की समस्या है, उसका तुरंत समाधान किया जाए।

 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...