कोविड-19 के प्रति जागरुक कैम्प 6 अप्रैल से लेकर 6 मई तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगाए जाएंगे - Discovery Times

Breaking


कोविड-19 के प्रति जागरुक कैम्प 6 अप्रैल से लेकर 6 मई तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगाए जाएंगे

कुरुक्षेत्र 5 अप्रैल: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि सक्षम युवाओं के सहयोग से अरेस्ट द डीसिज-वीयर ए मास्क-डोंट गो क्लोज-कवर यूवर नोज विषय पर कोविड-19 के प्रति जागरुक करने के लिए विभिनन गांवों, शहर के वार्डों व सैक्टरों में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।  यह कैम्प 6 अप्रैल से लेकर 6 मई तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ कोर्ट काम्पलैक्स व लघु सचिवालय के प्रवेश द्वारों पर भी शिविरों का आयोजन कर इन स्थानों पर आने वाले लोगों को कोविड-19 के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। इसके लिए सक्षम युवा राहुल नैन व बलवंत की डयूटी लगाई गई है।

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...