कुरुक्षेत्र : जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए कुरुक्षेत्र जिला में खेड़ी मारकंडा, अंटेड़ी, हरियापुर, मथाना, बीड़ी पिपली, रामगढ़, बजीदपुर, पिपली, खैरा, दुधला, कौलापुर, उमरी ढेरु माजरा, बारना, पिंडारसी, झिंझरपुर, मिर्जापुर, ज्योतिसर, डोडा खेड़ी, अमीन, खेड़ी रामगनर, सैक्टर-3, 4, 5, 7, 8, 13, 30, रतगल, विष्णु कालोनी, खैरी, उमरी, सिरसला, सिंहपुरा, किरमच, हसनपुर, धुराला, समसपुर, दयालपुर, थानेसर वार्ड-5, 8, 30, सुभाष गली, शास्त्री नगर, आकाश नगर आदि में 113 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जारी आदेशों में कहा है कि जिला में खेड़ी मारकंडा, अंटेड़ी, हरियापुर, मथाना, बीड़ी पिपली, रामगढ़, बजीदपुर, पिपली, खैरा, दुधला, कौलापुर, उमरी ढेरु माजरा, बारना, पिंडारसी, झिंझरपुर, मिर्जापुर, ज्योतिसर, डोडा खेड़ी, अमीन, खेड़ी रामगनर, सैक्टर-3, 4, 5, 7, 8, 13, 30, रतगल, विष्णु कालोनी, खैरी, उमरी, सिरसला, सिंहपुरा, किरमच, हसनपुर, धुराला, समसपुर, दयालपुर, थानेसर वार्ड-5, 8, 30, सुभाष गली, शास्त्री नगर, आकाश नगर आदि में 113 स्थानों पर कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्ति करेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। इन सभी कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सम्बन्धित क्षेत्र विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर हैल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। आमजन कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 व 1075 को भी डायल किया जा सकता है।
जिले के 40 कंटेनमेेेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार जिले के प्रतापगढ़, मुनियारपुर, रामगढ़, इशरगढ़, पट्टïी किशनपुरा, न्यू कालोनी मिर्जापुर, हथीरा, सैक्टर-2, 3, 5, 13, थानेसर वार्ड-4, 6, 8, एकता विहार, रेलवे रोड़, पिपली, धुराला, बगथला, बारना, जोगना खेड़ा, अमीन, खानपुर जाटान, घराड़सी आदि में बनाए गए 40 कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट तथा बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी अभी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टैंस, मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।
कुरुक्षेत्र जिला के 24 सरकारी व 13 निजी सेंटरों में लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस जिले में अब तक कोरोना के 12286 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और 155 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में लोगों को जागरूक होकर समय रहते अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए ताकि हालत गंभीर होने से पहले अपने आप को बचाया जा सके।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में यह देखने में आया है कि कई मरीज बुखार, खांसी, सांस फूलने के लक्षण होने के बावजूद भी डाक्टर को सम्पर्क नहीं कर रहे है ऐसे मरीज गंभीर हालत में चिकित्सा संस्थान में पहुंचते है और ऐसे समय में सभी प्रसासों के बावजूद कई मरीजों को बचाया नहीं जा सकता। उन्होंने जन साधारण से अपील करते हुए कहा कि बुखार, खांसी, सांस फूलने जैसे लक्षण होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें तथा कोरोना का टैस्ट करवाएं। इसके साथ-साथ आमजन कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी स्वैच्छा से आगे आए। कुरुक्षेत्र जिला के 24 सरकारी अस्पतालों व 13 निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है और निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपए प्रति डोज की राशि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर उसके सम्पर्क में आए सभी व्यक्ति प्राईमरी कांटैक्ट कहलाते है, इसलिए बिना झिझक व डर के इस प्रकार के व्यक्तियों को अपना टैस्ट करवाना चाहिए ताकि उन लोगों का भी कोरोना जांच सम्बंधी टैस्ट करवाकर कोरोना को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उनके आस-पास कोरोना केस पाया जाता है तो वह स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवाएं व महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क, सोशल डिस्टेंस, हैंड सेनिटाईजर तथा नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोना अति आवश्यक है।फोटो कैप्शन-फोटो नम्बर
डीएलएसए ने सीनियर सिटीजन एक्ट के बारे में वरिष्ठï नागरिकों को किया जागरुक
कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा कानूनी जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्षम युवाओं ने छपरा, टाटकी, छारपुरा, प्रोफेसर कालोनी, कनीपला आदि गांवों में आमजन को सीनियर सिटीजन एक्ट के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। इस अधिनियम का उदेश्य माता-पिता व वरिष्ठï नागरिकों को भरण-पोषण व कल्याण करना है। इसके साथ-साथ सक्षम युवाओं ने वरिष्ठï नागरिकों को उनके अधिकारों, जिनमें बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना, उनके जीवन और सम्पति की सुरक्षा करना, प्रत्येक जिले में वृद्घ निवासों की स्थापना करना आदि विषयों पर जानकारी देकर जागरुक किया।