यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 16 मार्च 2019 को वेद प्रकाश अधीक्षक पोस्ट ऑफिस कुरुक्षेत्र ने थाना सदर पेहवा में पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास दीपक कुमार पुत्र रघुबीर सिंह वासी बीड़ अमीन वर्ष 2015 से हरिगढ़ भौरख ब्रांच में बतौर ग्रामीण डाक सेवक काम कर रहा था। जिसको आरडी, सेविंग बैंक आदि के खाते मैनटेन करने का काम दिया हुआ था। जिसने ग्राहकों से 92391 रुपये लेकर उनके पैसे डाकघर में सरकारी खाता में जमा नहीं करवाए। इस प्रकार आरोपी ने सरकारी व ग्राहकों की अमानत को धोखाधड़ी की नियत से हड़प लिया है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच उप-निरीक्षक ईश्वर चन्द को सौंपी गई। जिसकी जांच बाद में सहायक उप-निरीक्षक बलदेव सिंह को दी गई। जिसने मामले में गहनता से जांच करते हुए दिनांक 18 दिसंबर 2020 को आरोपी दीपक कुमार पुत्र रघुबीर सिंह वासी बीड़ अमीन को काबु करके गिरफ्तार कर लिया।
कुरुक्षेत्र 19 दिसम्बर: थाना सदर पेहवा पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवक द्वारा खातों में पैसे जमा न करवाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। थाना सदर पेहवा पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवक द्वारा खातों में पैसे जमा न करवाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दीपक कुमार पुत्र रघुबीर सिंह वासी बीड़ अमीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।