गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी के एडमिशन 31 दिसंबर तक चलेंगे एडमिशन के लिए दसवीं पास विद्यार्थी के लिए आखिरी व् सुनहरा मौका - Discovery Times

Breaking


गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी के एडमिशन 31 दिसंबर तक चलेंगे एडमिशन के लिए दसवीं पास विद्यार्थी के लिए आखिरी व् सुनहरा मौका

कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): कुरुक्षेत्र शहर को तकनीकी शिक्षा विभाग  की तरफ से एक और तोहफा सत्र 2020- 21 से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी की  कक्षाएं शुरू की गई  गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी जो कि पिछले 3 वर्षों से शुरू होने की राह देख रहा था,  इस बार कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी के कैंपस में शुरू कर दी गई है Iइसकी जानकारी देते हुए श्री कंवल  सचदेवा जिनको गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी का प्रभारी सरकार ने नियुक्त किया है उन्होंने बताया  कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 60 सीटें हैं और आर्किटेक्चर असिस्टेंट डिप्लोमा 30 सीटों के साथ कक्षाएं इस सत्र में शुरू कर दी गई हैI गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी के बिल्डिंग पूर्णतया तैयार है और इस बार से इनकी कक्षाएं इसी के कैंपस में लगेगी I सरकार की दिशा अनुसार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी के एडमिशन 31 दिसंबर तक चलेंगे जो  दसवीं पास विद्यार्थी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी में एडमिशन लेना चाहता है अपना दसवीं का सर्टिफिकेट और आधार कार्ड लेकर एडमिशन ले सकता है गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी में उमरी गांव के विद्यार्थियों के लिए हर ब्रांच में 2 सीटें आरक्षित रखी गई हैंI छात्राओं के लिए एक सेमेस्टर की फीस 2000 व छात्र के लिए 2500 रुपए है I इस संदर्भ में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी के प्रधानाचार्य श्री हरीश शर्मा जी व गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबाला के प्रधानाचार्य श्री राजीव सपरा  जी ने सरकार का धन्यवाद किया I जो भी विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहता हैं निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें I

1. कंवल सचदेवा प्रभारी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उमरी  94667-13137

2. अजय मलिक लेक्चरर कंप्यूटर  94163 67124  

3. सुरेंद्र मलान लेक्चरर कंप्यूटर 96535 61754




SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...