कुरुक्षेत्र 8 नवम्बर: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक प्रदीप मील ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार जो किसान पराली के बंडल स्ट्रा बेलर की मदद से बनवाएगा या बनवा चुका है, उसे 1 हजार रुपए प्रति एकड़ यानि 50 रुपए प्रति क्विंटल (20 क्विंटल प्रति एकड़ औसत) प्रौत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ इस पोर्टल पर रजिस्टेशन होने से पहले किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भी रजिस्टर्ड होना जरुरी है। जिस किसान का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन है तो उसका मोबाईल नम्बर डालते ही पूरी डिटेल पोर्टल पर दिख जाएगी।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आगामी स्टेप में किसान को जानकारी देनी होगी कि उसने कुन जमीन में से कितने एकड़ में फसल अवशेष के बंडल बनवाए है और वह बंडल किस फैक्टरी, बेलर मशीन मालिक, गऊशाला को बेचे है या पंचायती जमीन में रखवाए है। इसके उपरांत पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों का सत्यापन जिलास्तरीय कमेटी द्वारा उपायुक्त कुरुक्षेत्र की निगरानी में किया जाएगा और पात्र किसानों को प्रौत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी किसान का मेरी फसन मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन नहीं है तो वह किसान उपकृषि निदेशक कुरुक्षेत्र कार्यालय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपना रजिस्टे्रशन करवा सकता है।
बेलर से पराली की बेल बनवाने वाले किसान पोर्टल पर करवाए रजिस्टे्रशन:प्रदीप
Tags
# jjp
# kurukshetra news
About EDITOR ANIL DHIMAN
kurukshetra news
Editor Anil Dhiman
EDITOR ANIL DHIMAN
photos
jjp,
kurukshetra news
डिस्क्लेमर : हमारे इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में आप हमारी सहायता करे और अगर किसी खबर या अंश मे कोई त्रुटी, गलती हो या सूचना / तथ्य में कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो कृपा हमें पुरी जानकारी तथ्य के साथ मेल करे editordiscoverytimes@gmail.com तथा साथ ही व्हाट्सप्प न. +91-921-533-0006 पर हमें सुचित करें, ताकी आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके.