कुरुक्षेत्र 3 अक्टूबर (अनिल धीमान ): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 117 बोतल व 50 पव्वे बरामद किये | अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने कृषण चन्द पुत्र सोम दत्त वासी बारना, मंजीत सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह वासी सिरस्मा व सुखदेव सिंह पुत्र लीला राम वासी लुखी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस थाना केयूके पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कृषण चन्द पुत्र सोमदत्त वासी बारना को गाँव बारना में अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 48 बोतल ठेका शराब बरामद की | आरोपी को गिरफ्तार करके थाना केयूके में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना सदर थानेसर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मंजीत सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह वासी सिरसमा के क्राउन होटल पीपली पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 9 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की | आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना झांसा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सुखदेव सिंह पुत्र लीला राम वासी लुखी को गाँव हसनपुर में अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 60 बोतल व 50 पव्वे बरामद किये | आरोपी के विरुद्ध थाना झांसा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया, जांच जारी है |