कुरुक्षेत्र 3 अक्तूबर (अनिल धीमान ): जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए कुरुक्षेत्र जिला में शाहबाद वार्ड 8, 11, 14, न्यू माडल कालोनी, दीपक विहार, लाडवा वार्ड 1, 8, 9, गोबिंदगढ़, पिहोवा में तलहेड़ी, गुमथला गढ़ु, रोशनपुर रोड़ डेरा, इस्माईलाबाद, थानेसर में सैक्टर 5, 7, 8, 13, वार्ड 30, सलपानी खुर्द, सिरसमा, बारवा, अमीन, तिगरी खालसा, आलमपुर, मोहन नगर, विष्णु कालोनी, जैन गली, कीर्ति नगर, आकाश नगर, छोटा बाजार, दु:खभंजन कालोनी, गुरदेव नगर, कृष्णा नगर गामड़ी, हरगोबिंद नगर, कल्याण नगर, चक्रवर्ती मौहल्ला, कृष्णा नगर आदि में 54 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जारी आदेशों में कहा है कि शाहबाद वार्ड 8, 11, 14, न्यू माडल कालोनी, दीपक विहार, लाडवा वार्ड 1, 8, 9, गोबिंदगढ़, पिहोवा में तलहेड़ी, गुमथला गढ़ु, रोशनपुर रोड़ डेरा, इस्माईलाबाद, थानेसर में सैक्टर 5, 7, 8, 13, वार्ड 30, सलपानी खुर्द, सिरसमा, बारवा, अमीन, तिगरी खालसा, आलमपुर, मोहन नगर, विष्णु कालोनी, जैन गली, कीर्ति नगर, आकाश नगर, छोटा बाजार, दु:खभंजन कालोनी, गुरदेव नगर, कृष्णा नगर गामड़ी, हरगोबिंद नगर, कल्याण नगर, चक्रवर्ती मौहल्ला, कृष्णा नगर आदि में 54 स्थानों पर कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में प्रर्याप्त मात्रा में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और थर्मल चैकिंग की जाएगी और सभी टीमे सिविल सर्जन के आदेशानुसार कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को सम्बन्धित विभाग द्वारा गाईड लाईंस के अनुसार पूरी तरह सेनिटाइज करवाया जाएगा। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्ति करेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि इन सभी कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सम्बन्धित क्षेत्र विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर हैल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। आमजन कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 व 1075 को भी डायल किया जा सकता है