जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | थाना सदर थानेसर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मनोज कुमार पुत्र रंजित सिंह वासी कौल कैथल व पवन कुमार पुत्र श्याम लाल वासी चंदलाना को गिरफ्तार कर लिया | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 मई 2020 को बलराम ने थाना शहर थानेसर को दी अपनी शिकायत में बताया की दिनांक 13 मई 2020 को पवन कुमार पुत्र श्याम लाल वासी चंदलाना कैथल अपने कुछ साथियों सहित दोपहर समय कार्यालय में उपस्थित हुए | उनके द्वारा नाजायज तरीके से कार्यालय में दबाव डालकर तुरंत निरिक्षण एवं आरटीआई सुचना के लिए दबाव डालता रहा | इसके इलावा पवन कुमार के साथ आये व्यक्ति द्वारा जिसका नाम मनोज कुमार था | उस व्यक्ति द्वारा कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी कुलदीप सिंह खनन रक्षक को जाति सूचक शब्द प्रयोग करते हुए मानसिक वेदना पहुचाई है | इस प्रकार सरकारी कार्य में बेवजह रूकावट डाली है | जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी थी | जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी मनोज कुमार पुत्र रंजित सिंह वासी कौल कैथल व पवन कुमार पुत्र श्याम लाल वासी चंदलाना को गिरफ्तार कर लिया गया | जिनको माननीय अदालत में पेश किया जायेगा, जांच जारी है |