जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भिन्न भिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बरामद किये | पुलिस ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त कालू पुत्र राजकुमार वासी शोरगीर बस्ती इंद्रा कॉलोनी थानेसर के कब्ज़ा से 1.500 किलोग्राम गांजा व हर्षदीप उर्फ हर्ष पुत्र प्रितपाल सिंह वासी मद्दिपुर शाहबाद, हरविंदर सिंह उर्फ सबी पुत्र जरनैल सिंह वासी मद्दिपुर शाहबाद के कब्जे से 91 ग्राम अफीम बरामद की है | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी|
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र की को नशा मुक्त बनने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है | इसी कड़ी में गत दिवस जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम थानेसर के एरिया में गश्त व अपराध तलाश में कन्डा चौक कुरुक्षेत्र नजदीक मौजुद थी| पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि कालु पुत्र राजकुमार वासी शोरगिर बस्ती इन्द्रा कालोनी नजदीक पारस सिनेमा कुरुक्षेत्र गांजा बेचने का काम करता है और आज भी गांजा बेचने के लिये अपने घर से कन्डा चौक की कुरुक्षेत्र की ओर पैदल-2 आएगा | सुचना मिलने के उपरांत पुलिस ने नजदीक कन्डा चौक कुरुक्षेत्र पर नाकांबन्दी की गई | कुछ समय बाद पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया | शक के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को रोककर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कालु पुत्र राजकुमार वासी शोरगिर बस्ती इन्द्रा कालोनी बताया | पुलिस की टीम ने मिली सुचना के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास नशीला पदार्थ गांजा मिला | जिसका वजन करने पर 1.500 किलोग्राम हुआ | आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट थानेसर मे NDPS Act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | जिसे माननीय अदालत में पेश किया जायेगा | जांच जारी है
एक अन्य मामले में जिला कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक टीम ने थाना शाहबाद एरिया में गश्त व अपराध तलाश के सबंध मे थी | पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि हर्षदीप उर्फ हर्ष पुत्र प्रीतपाल वासी मद्दीपुर शाहबाद जो काफी समय से अफीम बेचने का काम करते है | जो आज भी काफी मात्रा में अफीम लेकर मोटरसाइकिल न० HR78B-9406 स्पलेंडर पर सवार होकर शाहबाद अफीम बेचने के लिए आएगा । पुलिस टीम ने सुचना के आधार पर जलेबी पुल नलवी रोड पर नकाबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से अफीम पाई गई | जिसका वजन करने पर उसका वजन 91 ग्राम पाया गया | पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हर्षदीप उर्फ हर्ष पुत्र प्रीतपाल वासी मद्दीपुर शाहबाद बताया | पुलिस ने मामले के दुसरे आरोपी को शाहबाद तहसील के पास से काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिससे 1 हजार रुपये बरामद किये गये | आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहबाद में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | जिसको माननीय अदालत से 14 दिन के जुडिशल कस्टडी पर लिया गया है |