जाति सूचक शब्द कहने, गाली गलोच करने व मारपीट करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Discovery Times

Breaking

जाति सूचक शब्द कहने, गाली गलोच करने व मारपीट करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

थाना बाबैन पुलिस ने जातिसूचक शब्द कहने गाली गलौच करने व मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | थाना बाबैन पुलिस ने सुनील उर्फ सिल्ला पुत्र देव चन्द वासी माजरा को जाति सूचक शब्द कहने, गाली गलौच करने व मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी |

             यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को महिंद्र सिंह ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की सुमन व एक अन्य महिला सुनील उर्फ सिल्ला पुत्र देव चन्द के खेत में से साग तोड़ने पर उनको जातिसूचक शब्द व गाली गलौच की तथा उनके साथ मारपीट की | जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके उप अधीक्षक लडवा ने जांच आरंभ की | जांच आगे बढ़ाते हुए उप अधीक्षक लडवा ने  सुनील पुत्र जय देव वासी माजरा को गिरफ्तार कर लिया जांच जारी है |

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...