थाना बाबैन पुलिस ने जातिसूचक शब्द कहने गाली गलौच करने व मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | थाना बाबैन पुलिस ने सुनील उर्फ सिल्ला पुत्र देव चन्द वासी माजरा को जाति सूचक शब्द कहने, गाली गलौच करने व मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को महिंद्र सिंह ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की सुमन व एक अन्य महिला सुनील उर्फ सिल्ला पुत्र देव चन्द के खेत में से साग तोड़ने पर उनको जातिसूचक शब्द व गाली गलौच की तथा उनके साथ मारपीट की | जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके उप अधीक्षक लडवा ने जांच आरंभ की | जांच आगे बढ़ाते हुए उप अधीक्षक लडवा ने सुनील पुत्र जय देव वासी माजरा को गिरफ्तार कर लिया जांच जारी है |