कुरुक्षेत्र 3 अक्टूबर (अनिल धीमान ): थाना शहर थानेसर पुलिस ने सामूहिक रूप से हमला करने, जान से मारने की कोशिश व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में राम चन्द्र पुत्र इंद्र, दीपू पुत्र विनोद, छविनाथ पुत्र बाबु लाल व बलकार पुत्र इंद्र वासियान रतगल को गिरफ्तार कर लिया | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता श्री रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस रामचंद्र उर्फ सोनू पुत्र यशपाल वासी रतगल ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया की दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को उसके पिता यशपाल अपने घर की तरफ जा रहे थे कि बलकार पुत्र इंद्र सिंह, रामचंद्र पुत्र इंद्र, बाबू पुत्र विनोद कुमार, दीपू पुत्र विनोद कुमार व रामचंद्र के नौकर ने उसके पिताजी का रास्ता रोक लिया | इससे पहले इन्होने उसके साथ भी मारपीट व झगड़ा किया था | जिसकी रंजिश की वजह से इन्होने उसके पिता जी का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की | इतना ही नहीं इनके घर वालों जिनमे महिलाएं भी शामिल थी | उनके ऊपर छतों से ईंटें व गमले मारने शुरू कर दिए | इस लड़ाई झगडे की सुचना हमने पुलिस को दी | आरोपी पक्ष ने पुलिस कर्मचारियों पर भी पत्थराव करना शुरू कर दिया | जिससे पुलिस के कर्मचारियों को काफी चोटें लगी और सरकारी गाड़ी का भी काफी नुक्सान हुआ | इस झगडे में उसके पिता जी को काफी गंभीर चोटें लगी जिसके कारण उसको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया | आरोपियों ने उसकी स्कूटी को भी तोड़ दिया | जिसके ब्यान अनुसार पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक रूप से हमला करने, जान से मारने की कोशिश व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी | शिकायतकर्ता अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखते है तथा आरोपी पक्ष ने स्वर्ण जाति के लोग भी शामिल थे | इसलिए मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है | जिसकी जांच करते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र तोमर की टीम ने आरोपी राम चन्द्र पुत्र इंद्र, दीपू पुत्र विनोद, छविनाथ पुत्र बाबु लाल व बलकार पुत्र इंद्र वासियान रतगल को गाँव रतगल से काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिनको अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया, जांच जारी है |