कुरुक्षेत्र 12अक्टूबर: उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों और सैक्टरों में आम नागरिकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह वाहन आमजन को टोल फ्री नम्बर 1950 व 1075 के बारे में जानकारी दे रहा है। कोई भी व्यक्ति इन टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर कोरोना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी का आदान-प्रदान कर सकता है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशेष जागरूकता वाहन तैयार किया गया। इस विशेष जागरूकता प्रचार वाहन द्वारा पूरे जिले को कवर कर आमजन मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रचार वाहन में सांउड सिस्टम के माध्यम से विशेष आडियो क्लीप चलाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और कोविड-19 के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-साथ विभागीय कलाकारों द्वारा भी गीतों व रागनियों के माध्यम से कोरोना वायरस के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।