जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया | जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की भगौड़ा अपराधी पकड़ो प्रकोष्ट ने एक भगौड़े अपराधी रवि कुमार पुत्र रामेश्वर वासी गाँव घलौर माजरी यमुनानगर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रवि कुमार पुत्र रामेश्वर वासी गाँव घलौर माजरी यमुनानगर के विरुद्ध वर्ष 2011 में थाना बाबैन चोरी के मामला दर्ज किया गया था| जिसको माननीय अदालत श्री अमित गौतम जेएमआई सी कुरुक्षेत्र की अदालत ने दिनांक 23 नवम्बर 2015 को भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया| जिसको जिला कुरुक्षेत्र के भगौड़ा अपराधी पकड़ो प्रकोष्ट की टीम ने उसको काबू करके थाना बाबैन पुलिस के हवाले कर दिया| जिसको अदालत में पेश किया जायेगा|