एक अन्य मामले में थाना केयूके की टीम गश्त व पड़ताल के लिए रेलवे फाटक पेहवा रोड़ के पास मौजूद थी | जहाँ 4 नौजवान लड़के जगह सरेआम सडक के बीच मे कार रोककर उसके बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीकर हुडदंग मचा रहे थे । जिससे आम जनता को परेशानी में डाल रहे थे । पुलिस टीम ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में सत्यवान पुत्र रामजीलाल, देवीलाल पुत्र जैमल, संजीव कुमार पुत्र सुलतान वासियान खिदरपूरा व सुखविन्द्र सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी बकाली लाडवा को रेलवे फाटक पेहवा रोड़ से काबू करके उनके कब्ज़ा से दो बोतल ठेका शराब देसी व कार स्विफ्ट बरामद की | जिनके विरुद्ध थाना केयूके में निषेधाज्ञा का उल्लघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी| जाँच जारी है |
एक अन्य मामले में थाना इस्माइलाबाद पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि साहब सिंह पुत्र पुर्ण सिंह वासी डेरा साहब सिंह चम्मुकंला अपने मकान मे नाजाय़ज शराब निकालकर बेचने का कार्य करता है। जिसने काफी मात्रा मे नाजायज शराब व लाहण शराब ड्रामी मे डालकर रखा हुआ है | पुलिस टीम ने सुचना आधार पर साहब सिंह पुत्र पुर्ण सिंह वासी डेरा चम्मुकंला के मकान पर रेड करके उसके कब्ज़ा से 6 लीटर नाजायज शराब व 50 लीटर लाहन बरामद किया| आरोपी के विरुद्ध थाना इस्माइलाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसको बाद में पुलिस बेल पर रिहा किया गया , जांच जारी है |