जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा मनाया गया पुलिस उपस्थिति दिवस। पुलिस उपस्थिति दिवस के संबंध में जिला कुरुक्षेत्र में 11 स्थानों पर विशेष नाके लगवाए गए। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्री राजेश दुग्गल ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस के अवसर पर जिला कुरुक्षेत्र के 11 जगहों पर विशेष नाकाबंदी करने के साथ-साथ जिला में पुलिस की उपस्थिति दिखाने के लिए विशेष कार्यक्रम के तहत करीब 65 पैदल पैट्रोलिंग पार्टियां निकालकर पुलिस की उपस्थिति दिखाई गई।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पूरे जिले में पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए करीब 281 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी पैदल गश्त तथा नाकाबन्दी पर सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक जनता के बीच में मौजुद रहे। जिला कुरूक्षेत्र में मोहन नगर चौंक, पुराना बस अडडा, देवी लाल चौंक, पीपली चौंक,सेक्टर 2/3 कट, इन्द्री चौंक लाडवा, बराड़ा रोड़ शाहबाद, कुम्हार माजरा, टयुकर, अधौया व बस अड्डा पेहवा आदि पर विशेष नाके लगाए गए। इस अवसर पर पुलिस द्वारा जिला की 206 गलियों, 97 मार्किट एरिया, 100 अन्य स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक सहित 6 राजपत्रित अधिकारी, 18 प्रबंधक थाना व इंचार्ज, 30 राईडर, 20 पीसीआर व 40 स्कुटी आम लोगों के बीच उपस्थित रहे। जिला पुलिस किसी भी आपातकालीन स्थिति में छत्तरी की तरह खुलकर आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। पुलिस रोजमर्रा के कार्यों में व्यस्त होने के कारण कईं बार आम लोगों के बीच में उपस्थित नहीं हो सकती। पुलिस को अपने कार्य को निभाने के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस किसी भी मुकाम पर पूरी नहीं उतर सकती।