कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर (अनिल धीमान ): वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रावण, कुम्भकर्ण व् मेघनाथ के पुतलो का दहन नहीं किया गया परन्तु साथ लगते रामचंद्र कॉलोनी थानेसर में बच्चो ने दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया । इस दशहरा पर्व पर बच्चों ने अपनी पोकट मनी से करीब 7 फुट लंबे रावण के पुतले को तैयार किया गया। इस रावण के पुतले का दहन भी रामचंद्र कॉलोनी थानेसर के बच्चों ने मिल कर किया।जिसे देखने के लिए सभी लोग परिवार सहित इकट्ठा हो गए
रविवार को देर सायं रामचंद्र कॉलोनी थानेसर के बच्चों ने रेलवे लाइन की तरफ दशहरा पर्व बच्चों की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा रामचंद्र कॉलोनी वासियो परिवार सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। रामचंद्र कॉलोनी वासियो ने बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रंशसा कि। रावण के पुतले को बनाने में पवन सैनी, नीरज धीमान ,प्रिंस ,गुरशान्त, परबजोत ,अंशुमन,अंकित,धीरज धीमान सहित अन्य बच्चों ने अहम भूमिका अदा की है। वहीँ दूसरी और छोटे बच्चो रुद्राक्ष धीमान, दृष्टि धीमान, जसवी ,रजनी ,इशिता ,दीपांशु धीमान ,अभिषेक ,हिमांशु ,केशव ,मुस्कान ,मन्नू .. ने भी रावण के पुतले का दहन रामचंद्र कॉलोनी में ही किया। सभी को आज के पर्व से शिक्षा लेनी चाहिए और हमेशा समाज के लिए अच्छे कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इस पर्व पर बुराईयों को छोडऩे का संकल्प लेना चाहिए।
..