जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने ट्रांसफार्मर तार चोरी करने के दो आरोपियों को किया काबू | जिला कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृतव में ट्रान्सफर तार चोरी करने के दो आरोपी मुकेश उर्फ मटरी पुत्र न्योरती व अनवर पुत्र रफीक वासियान माडल टाउन गाँव दामला यमुनानगर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम तांबा, 1 प्लास, 2 चाबी व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल न० HR-92-6390 टीवीएस बरामद करने में सफलता हासिल की है | इसके आलावा अनवर से अलग अलग मामलों में 4.5 kg, 4.8 kg, 4 kg व 4.3 kg तांबा तार बरामद की जा चुकी है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि काफी समय से कुरुक्षेत्र जिला में ट्रांसफार्म की तार व लोहा पत्ती चोरी होने की वारदातें सामने आ रही थी | जिन पर कार्यवाही करते हुए 7 से 8 महीने पहले भी पुलिस ने इनके दो साथी साहिल व रोहित को गिरफ्तार कर लिया था | जबकि यह दोनों भागने में कामयाब हो गये थे | गत दिवस जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 की पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि ट्रांसफार्मर से तार चोरी करने के आरोपी हनोरी चौक लाडवा के पास मौजूद है | सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर मुकेश उर्फ मटरी पुत्र न्योरती व अनवर पुत्र रफीक वासियान माडल टाउन गाँव दामला यमुनानगर को काबू कर लिया | पुलिस टीम को इनके कब्जे से 4.50 किलो तांबा, 1 प्लास, 2 चाबी, व वारदातों में प्रयोग मोटरसाइकिल न० HR-92-6390 टीवीएस बरामद हुई | गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया की 6 महीने पहले उन्होंने उनकी मोटरसाइकिल न० HR-92-6390 पर योजना के अनुसार बडशामी के खेतों से एक ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसको खोलकर उसमे से तांबा तार चोरी किया था | चोरी किये हुए तार को बराबर-2 हिस्से में बाँट लिया था | जिसको वह कबाड़ी की दूकान पर बेचते थे | उन्होंने बन, बड़ोंदा, जैनपुर, गोबिंदगढ़, सलेमपुर, व बरोट आदि गाँव के खेतों से ट्रांसफार्मर से तार चोरी करने की 6 से 7 वारदातों को भी अंजाम दिया था | पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला की उक्त आरोपियों के खिलाफ कुल 23 से 24 मुकदमें दर्ज है | आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 1दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जांच जारी है |