कुरुक्षेत्र 3 अक्टूबर(अनिल धीमान): थाना कृष्णा गेट पुलिस ने सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में जसबीर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र धर्मपाल वासी बारना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया, यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 30 सितम्बर 2020 को हरियाणा रोडवेज के बस ड्राईवर ने चौकी सुभाष मंडी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सरकारी बस को लेकर दिल्ली से पेहवा जा रहा था | कांडा चौक कुरुक्षेत्र के पास एक कार चालक ने अपनी कर जबरदस्ती उसकी बस के आगे अडा दी और उसको जान से मरने की धमकी देने लगा, इतना ही नहीं वह अपनी कार से उतर कर उसकी बस की खिड़की खोल कर उसको नीचे खीचने लगा | उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी | बस में बैठी सवारियो के साथ भी मिसबिहेव किया | जिसने सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाई है | जिसने अपने साथ हो रही मारपीट की सुचना पुलिस कण्ट्रोल रूम 100 न० पर भी दी थी | जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुचने का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी | जांच उपरान्त चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम ने आरोपी पर बार बार दबाव बनाया | आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर गत दिवस चौकी सुभाष मंडी में आत्म समर्पण कर दिया | जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश कर दिया, जांच जारी है