कुरुक्षेत्र अक्टूबर : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ओटीपी पूछ कर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार | थाना शहर थानेसर पुलिस ने ओटीपी पूछ कर धोखाधड़ी करने के आरोप में रमेश कुमार पुत्र दरियाल सिंह वासी मुबारक पुर जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री मति ममता सौधा ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौधा ने बताया कि दिनांक 14 सितम्बर 2020 को गीता रानी पत्नी सन्दीप ढल वासी सैक्टर 7 कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके फोन न0 98961-72174 पर फोन न० 96514-53479 से एक फोन आया | जिसने उससे उसका ATM न0 पुछा उसने अपना न0 बता दिया | फिर उसके फोन पर OTP आया जो उसने उसको बता दिया | ओटीपी न० बताते ही उसके खाते से 61,990 रुपये निकलने का मसेज आया |जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच आरंभ कर दी | जिसकी जांच सहायक उपनिरीक्षक गुलजार सिंह को सौंपी गई | जिसने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी के फोन से उसका पता लगाया | दिनांक 28 अक्तूबर 2020 को पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि ओटीपी पूछ कर खाता से पैसे निकलने का आरोपी रमेश कुमार पुत्र दरियाल सिंह वासी मुबारक पुर जिला झज्जर इस समय अपने घर पर है | जिस सुचना पर सहायक उप निरीक्षक गुलजार सिंह, हवलदार नासिब सिंह व शिव कुमार की टीम ने उसे घर पर रेड करके आरोपी को काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिसको माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया | जांच जारी है