जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश पुलिस को वांछित अपराधी नाजायज असला व कई एटीम कार्डों सहित किया गिरफ्तार | थाना सदर थानेसर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को वांछित अपराधी नाजायज असला व कई एटीम कार्ड रखने के आरोप में जगमोहन पुत्र अजमेर सिंह वासी सहारनपुर को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से एक कमानीदार चाकू व कई एटीम कार्ड बरामद करने में सफलता हासिल की है| यह जानकारी उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती ममता सौदा ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि दिनांक 05 अक्तूबर 2020 को थाना सदर थानेसर के प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम थाना सदर थानेसर के एरिया में गस्त व अपराध तलाश में बस अड्डा पिपली नजदीक मौजुद थी | पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक नौजवान लडका जिसका नाम जगमोहन पुत्र अजमेर सिहं वासी सहारनपुर है| जोकि अपराधिक प्रृविती का आदमी है| वह कोई वारदात करने की फिराक में है। अगर उसको काबु किया जावे तो कोई अपराधिक घटना होने से रुक सकती है। थाना सदर थानेसर के प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम पिपली चौक पर एक नौजवान लड़के को काबु किया और उसका नाम पता पुछा जिसने अपना नाम जगमोहन वासी न्यु सरस्वती विहार कालोनी निकट खेडा सहारनपुर उतर प्रदेश बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकु कमानीदार व पंजाब नैशनल बैक के 4 ए.टी एम मिले| जिसको चाक़ू व एटीम कार्डों बारे पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका| पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उससे गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह लोगों को एटीम से पैसे निकालते हुए उनके कोड देख लेता है और बाद में उनके एटीम से पैसे निकाल लेता है| वह मुज्जफर नगर, देवबंद, नागल टापरी, गागल हेड़ी, उत्तर प्रदेश व हरिद्वार उत्तराखंड में भी ए.टी एम से पैसे निकलने की वारदात को अंजाम दे चुका है| वह ए.टी एम से पैसे निकलने के आरोप में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी गिरफ्तार हो चुका है| वह जमानत पर छूटने के बाद पेशी से फरार चल रहा है| उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लोगों द्वारा पकड़े जाने के डर से व पीछा किये जाने की सूरत में बचाव के लिये व लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखता है|