जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके अवैध रूप से बेचने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार। जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके अवैध रूप से बेचने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी रतनगढ़ थाना शाहबाद, मुकेश कुमार उर्फ़ मिंटू पुत्र सुरेन्द्र कपूर वासी नन्द कॉलोनी पेहवा व नवजोत सिंह पुत्र गुलजार सिंह वासी समानी को काबू करके उनके कब्ज़ा से 30 बोतल, 7 अध्धे व 20 पव्वे बरामद करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी|
यह जानकारी देते हए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना लाडवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी रतनगढ़ थाना शाहबाद को अनाज मंडी लाडवा के नजदीक अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे 5 बोतल 7 अध्धे व 20 पव्वे ठेका शराब बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना लाडवा में अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाँच जारी है |
एक अन्य मामले में थाना शहर पेहवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकेश कुमार उर्फ़ मिंटू पुत्र सुरेन्द्र कपूर वासी नन्द कॉलोनी पेहवा को पूजा कॉलोनी पेहवा पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे 07 बोतल ठेका शराब बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना शहर पेहवा में अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाँच जारी है |
एक अन्य मामले में थाना सदर थानेसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवजोत सिंह पुत्र गुलजार सिंह वासी समानी को गाँव समानी में अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे 18 बोतल ठेका शराब बरामद की | जिसके विरुद्ध थाना सदर थानेसर में अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाँच जारी है |