जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने छेड़छाड़, दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो बनाने तथा फोटो देने के बदले में दबाव बनाकर पैसे ऐठने व अनुसुचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत किया एक को गिरफ्तार। उप पुलिस अधीक्षक पेहवा श्री गुरमेल सिंह ने छेड़छाड़, दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो बनाने तथा फोटो देने के बदले में दबाव बनाकर पैसे ऐठने व अनुसुचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत गुरमीत सिंह उर्फ मीत्ता पुत्र हरदयाल सिंह वासी तंगौरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी श्री गुरमेल सिंह उप पुलिस अधीक्षक पेहवा ने दी।
यह जानकारी देते हुए श्री गुरमेल सिंह ने बताया कि थाना ईस्माइलाबाद में एक महिला द्वारा दी शिकायत में बताया गया था कि उसके साथ गुरमीत सिंह उर्फ मीत्ता पुत्र हरदयाल सिंह वासी तंगौरी ने छेड़छाड़ की और उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, उसके अश्लील फोटो लेकर उन फोटो के आधार पर बार-बार उसका शारीरिक शोषण किया तथा उसका रिश्ता भी तुड़वा दिया और फोटो देने के बदले में उसने उसके परिवार वालों पर दबाव बनाकर पैसे ऐठ लिए। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी। पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी गुरमीत उर्फ मीत्ता पुत्र हरदयाल सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड पेहवा से काबू करके गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।