थाना लाडवा पुलिस ने मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रोबिन पुत्र राजविंदर सिंह व रजत पुत्र कर्मबीर वासियान कटारिया बस्ती लाडवा को किया गिरफ्तार यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यश पुत्र श्री रोशन लाल वासी वार्ड न. 12 बागडो गली लाडवा थाना लाडवा पुलिस को दिए अपने ब्यान में किया बताया कि दिनांक 07 अक्तूबर 2020 को वह श्याम के समय अपने घर से पुराना थाना की तरफ मार्किट मे जा रहा था| जब वह सुशील कुमार की कन्फैक्शनरी की दुकान पर पहुँचा तो वहां पर पहले से ही रजत मदान, रोबिन, आदीत्य पुत्र राजु व दो लडके और जिनको वह नही जानता वह सभी कस्बा लाडवा के रहने वाले है| एक लडके ने उसका नाम लेकर आवाज मारी तथा आकर उसके पास खडे हो गए| उसके बाद रोबिन व आदित्य उसको गाली-गलोच करने लगे तथा रजत ने पीछे से उसकी कमर मे चाकु मारा तथा बाकि चारो ने थप्पड मुक्के वा लाते मारी | रजत ने कहा कि उसके पैर पकड नही तो और मारुंगा | वह अपनी मोटर साईकल लेकर मौका से चला गया था | यह सभी पीछे से गाली गलोच करते हुए धमकी दे रहे थे कि आज तो बच गया आइंदा फसा तो जान से मार देगें । जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी | थाना प्रभारी लाडवा के निरीक्षक राजपाल के निर्देश से पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी रोबिन पुत्र राजविंदर सिंह व रजत पुत्र कर्मबीर वासियान कटारिया बस्ती लाडवा को हिनोरी चौंक लाडवा से काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिनको बाद में जमानत पर रिहा किया गया |