थाना पेहवा पुलिस ने कारज सिंह पुत्र मखन सिंह वासी छज्जुपुर को गिरफ्तार करके गाँव अरुणाये के निजी स्कूल में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए आरोपी से चोरी किये गये दो बैटरे व एक इन्वर्टर बरामद करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि दिनांक 5 अक्तूबर 2020 को राज रानी प्रधानाचार्य मां संतोषी पब्लिक स्कूल अरुणाए ने थाना पेहवा में दी अपनी शिकायत में बताया कि उनका अरुणाए गांव में छज्जूपुर रोङ पर प्राइवेट स्कूल है | दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को उनके ड्राईवर कारज सिंह पुत्र माखन सिंह वासी छज्जूपुर ने रात के समय उनके स्कूल के ऑफिस की खिड़की तोड़ कर लेजर और प्लेज कंप्यूटर के दो बैटरे, इन्वर्टर, एलसीडी और लगभग 2000/ रु. नकद चोरी कर लिए है | जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी | प्रबंधक थाना पेहवा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस की टीम ने कारज सिंह पुत्र मखन सिंह वासी छ्ज्जुपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया | आरोपी ने पुलिस की पूछताछ पर यह भी स्वीकार किया कि वह नशा करने का आदी है | आमदन कम होने के कारण नशे की पूर्ति करना मुश्किल हो गया था | जिसके लिए उसने चोरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा| आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को चोरी किये गये 2 बैटरे व एक इन्वर्टर बरामद करवा दिए | जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया | आरोपी को माननीय अदालत से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया | जांच जारी है |