सामूहिक रूप से जानलेवा हमला करने के आरोप में किया एक गिरफ्तार - Discovery Times

Breaking

सामूहिक रूप से जानलेवा हमला करने के आरोप में किया एक गिरफ्तार

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जानलेवा हमला करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार | थर्ड गेट चौंकी पुलिस ने जानलेवा हमला करने के एक आरोपी विकास उर्फ मिंटू पुत्र शेर सिंह वासी दीदार नगर थानेसर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग चाकू  व एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल न० HR07 AA5615 बरामद करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी |


यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया की दिनांक 6 अक्टूबर 2020 को लवली उर्फ बादल पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी सरस्वती कोलोनी सलापुर रोड खेङी मारकण्डा कुरूक्षेत्र ने थर्ड गेट चौंकी पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि वह आज अपने दोस्त सतीश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी खालसा कलोनी सलापुर रोड व शिवचरण पुत्र सुरेश कुमार वासी समसीपुर के साथ शान्तिनगर नजदीक देवी मन्दिर पर एक पार्टी समारोह मे गये हुऐ थे | जब हम वापिस आ रहे थे तो रेलवे फाटक थर्ड गेट से पहले देवी मन्दिर के सामने तीन चार मोटरसाइकिलो पर 5/6 लङके आए जिन्होने उनका रास्ता रोक लिया कर सतीश के साथ मारपीटाई करने लगे | उसने व पंकज पुत्र सतबीर वासी किरमच ने उसे छुङाने की कोशिश की तो एक लङका जिसका नाम कार्तिक बाल्मीकी वासी दीदार नगर जिसको हम पहले से जानते थे उसने अपने हाथ मे पकङा चाकु उसके साथी पंकज को जान से मारने की नीयत से पंकज की छाती मे सीधा मारा | कार्तिक के दोस्तो ने उसे व पंकज को नीचे दबा लिया । उनमे से एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे पकङा चाकु उसकी कमर मे मारा । एक अन्य ने पत्थर उठाकर उसे मारा जो उसकी दाहिनी बाजु की कोहनी पर लगा | लोगो को इक्टठा होते देख वह उन्हें छोङकर अपने हथियारों सहित अपनी अपनी मोटरसाइकिलो पर मौका से यह कहकर कि आज तो तुम बच गए आईंन्दा मौका मिला तो जान से मार देंगे | जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई | जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपी विकास उर्फ मिंटू पुत्र शेर सिंह वासी दीदार नगर थानेसर को पेहवा रोड़ नजदीक राज पैलेस से काबू करके वारदात में प्रयोग चाकू व एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल न० HR07 AA5615 बरामद कर लिया | आरोपी को अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेशानुसार कारागार भेज दिया गया  | जांच जारी है 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...