कुरुक्षेत्र :जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक भगौड़ा अपराधी को किया गिरफ्तार| जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने एक भगौड़े अपराधी शकील अहम्मद पुत्र रफीक अहम्मद उर्फ़ फिका अहम्मद वासी टाबर थाना नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी|
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शकील अहम्मद पुत्र रफीक अहम्मद उर्फ़ फिका अहम्मद वासी टाबर थाना नकुड जिला सहारनपुर वर्ष 2015 में थाना लाडवा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था| जिसको माननीय अदालत से जमानत मिलने ने बाद आरोपी दुबारा अदालत में पेश नहीं हुआ| जिसको माननीय अदालत श्री अभिमन्यु राजपूत जेएमआईसी की अदालत से दिनांक 30 नवम्बर 2019 को भगौड़ा घोषित कर दिया| जिसको अपराध अन्वेषण शाखा-2 के हवलदार ललित कुमार, लखन सिंह, सिपाही संदीप कुमार, श्रवण कुमार व हवलदार इन्द्रजीत सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर बस स्टैंड लाडवा से काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिसको माननीय अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया | जांच जारी है |