यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना केयूके पुलिस के हवलदार सतनाम सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर नन्द लाल पुत्र संत सिंह वासी ज्योतिसर को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके हुए वीवीआईपी घाट ब्रह्मा सरोवर पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 9 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना सदर पेहवा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सुखविंदर सिंह उर्फ काला पुत्र श्याम लाल वासी ककराला को गाँव ककराला में अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना लाडवा पुलिस के उपनिरीक्षक बलराज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कारण पुत्र सतपाल वासी बाकली को गाँव बाकली में अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 08 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना शहर पेहवा पुलिस के हवलदार राहुल की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर विक्रम उर्फ विक्की वासी झांसा को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके केकेआर रोड पेहवा पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना शाहाबाद पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर को डेहा बस्ती शाहबाद पर अवैध रूप से बेचते हुए करमजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी बडनपुर जींद हाल देहा बस्ती शाहबाद को काबू करके उसके कब्ज़ा से 16 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना शाहबाद पुलिस के उपनिरीक्षक बलराज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अवदेश पुत्र बाबु राम वासी बिजली कॉलोनी शाहाबाद को लैंड मार्क चौक शाहबाद अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 18 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस के उपनिरीक्षक रामपाल की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अनोखा सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी फोजी कॉलोनी थानेसर को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके बीआर चौक थानेसर पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 07 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |
एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर राजकुमार पुत्र नानक चन्द वासी चक्करवर्ती मोहल्ला थानेसर को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके लक्ष्मण चौक थानेसर पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 06 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |