जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त एक दवा विक्रेता को काबू कर उसके कब्ज़ा से 75 हजार गोलियां बरामद की | थाना सदर थानेसर पुलिस ने दवाइयों की आड़ में नशीली गोलियां बेचने के आरोप में किशोर कुमार पुत्र धनपत डेरा पुरबिया खानपुर कोलिया को काबू किया | यह जानकारी उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती ममता सौदा ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि गत दिवस प्रबंधक थाना सदर थानेसर उपनिरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने थाना सदर थानेसर एरिया में गश्त व अपराध तलाश के लिए लाडवा कुरुक्षेत्र रोड़ पर मौजूद थे | उसी समय पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि किशोर कुमार पुत्र धनपत वासी डेरा पुरबिया गांव खानपुर कोलियाँ जिला कुरुक्षेत्र जो खानपुर कोलियां मे किशोर मैडिकोज के नाम से दवाइयों की दूकान करता है | जो अपनें मैडिकल स्टोर की आड में आस पास के ईलाका मे नशीली गोलिया सप्लाई करने/बेचने का काम करता है। आज भी वह अपनी कार न. HR-07V-3692 में लाडवा की तरफ से भारी मात्रा में नशीली गोलिया लेकर पिपली की तरफ आ रहा है | जिस सुचना के आधार पर कड़ामी मोड़ लाडवा पीपली रोड़ पर नाकाबन्दी शुरू कर दी | कुछ समय बाद सुचना के मुताबिक पर एक गाड़ी जिसका न० HR-07V-3692 लाडवा की तरफ से आई जिसको रोक कर चेक किया तो उसने पीछे की सीट पर एक लड़का बैठा था | जिसको नीचे उतारकर उसका नाम पता पूछा | उसने अपना नाम किशोर कुमार पुत्र धनपत वासी डेरा पुरबिया खानपुर कोलिया बताया | नाकाबन्दी के समय मोके पर BDPO पीपली साहब सिंह को बुलाया गया | किशोर कुमार की कार न. HR-07V-3692 की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट पर रखे 2 सफेद लिफाफो में एक लिफाफे में 10 डिब्बे MICROLIT व दुसरे लिफाफे में 5 डिब्बे गोलिया MICROLIT पाई गई | जिनको चैक करने पर लेबल के अनुसार प्रत्येक डिब्बा में 50 पाउच तथा प्रत्येक पाउच में 100 गोलिया मिली | इस प्रकार एक डिब्बे में 5000 गोलियां मिली | यानि कुल 75000 गोलिया बरामद हुई। जिनको काबू करके फोन द्वारा सुचना ड्रग्स कण्ट्रोल आफिसर कुरुक्षेत्र श्री मति रितु मैहला दे दी | जिन्होने बताया की आप आरोपी को बरामदा गोलियो सहित उनके कार्यालय सिविल हस्पताल कुरुक्षेत्र में पेश कर देना। जिन्होंने बताया की “ As per label claim microlit contain Diphenoxylate Hcl mentioned at serial no. 44 of NDPS Act. Hence falls under NDPS Act के तहत नशीली गोलियां बताया | जिसकी शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | आरोपी किशोर कुमार ने पुलिस की पुछताछ पर बताया कि वह यह नशीली गोलिया सुशील कुमार उर्फ पिन्टु पुत्र श्री राम कुमार वासी मेहरा जिला कुरुक्षेत्र से खरीद कर लाया है | थाना सदर थानेसर पुलिस ने अपनी जाँच को आगे बडाते हुए नशीली गोलियों के सप्लायर आरोपी सुशील कुमार को भी काबू कर लिया दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा |