कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा ने नकली नोट छापने के आरोप में 25 हजार के नकली करंसी नोटों सहित किया गिरफ्तार - Discovery Times

Breaking


कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा ने नकली नोट छापने के आरोप में 25 हजार के नकली करंसी नोटों सहित किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र 5 अक्टूबर (अनिल धीमान ): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने नकली करंसी नोट छापने के आरोप में 25 हजार रूपये नकली करंसी नोटों सहित काबू कर लिया | जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने नकली करंसी नोट छापने के आरोप में मनोज कुमार पुत्र रामदिया वासी कैलरम कैथल को 25 हजार रूपये के नकली करंसी नोटों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती ममता सौदा ने दी |

यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम गश्त व पड़ताल के सबंध मे उमरी चौक के नजदीक मौजुद थी | पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि मनोज कुमार पुत्र रामदीया वासी गांव कैलरम कैथल जोकि करीब 3 /4 महीने से दिल्ली में एक कमरा किराये पर लेकर रह रहा है | मनोज कुमार अपने किराये के मकान दिल्ली में नकली करंसी नोट छापने का काम करता है | जो नकली करंसी नोटो को पजांब व हरियाणा मे आकर असल के रुप मे सप्लाई करता है | आज भी मनोज कुमार काफी मात्रा मे नकली करंसी नोट अपने साथ लेकर दिल्ली से कुरुक्षेत्र के लिए आ रहा है | पुलिस टीम सुचना मिलते ही पैराकीट पीपली के नजदीक पहुंची |  कुछ समय पश्चात्  पैराकिट पिपली के नजदीक एक व्यक्ति आया जिसने काले रंग की टी शर्ट व हरे रंग का लोअर पहना हुआ था | पुलिस ने सुचना के आधार पर व्यक्ति को काबू करके उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता मनोज कुमार पुत्र रामदीया वासी गांव कैलरम कैथल बताया | पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 500/500 के 50 करंसी नोट बरामद हुए | जिनको चेक करने पर वह नोट नकली पाए गये | आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | जिसने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि वह दिल्ली नवादा में एक किराए के मकान में नकली नोट छापने का काम करता है | इस धंधे में उसके साथ उसका एक अन्य साथी और शामिल है | जिसको माननीय अदालत में पेश करके    रिमांड पर लिया जायेगा ताकि इस मामले में और अधिक गहनता से जांच की जा सके , जांच जारी है | 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...