कुरुक्षेत्र 5 अक्टूबर (अनिल धीमान ): कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिल्ला ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जिला कुरुक्षेत्र के जल घरों के साथ-साथ सीवरेज सिस्टम की भी सफाई की जा रही है। इसके लिए विभिन्न मशीनों व अन्य उपकरणों का प्रयोग कर्मचारी विभाग के अभियंताओं की निगरानी में कर रहे है। विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी कार्यालय परिसरों की संपूर्ण सफाई का भी संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान इस्माइलाबाद के राय माजरा, ठसका मीराजी, पिहोवा के संधोली, थानेसर के मलिकपुर, लाडवा के गनगौरी, बाबैन के कसीथल गांव में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इन गांवों में खंड संसाधन समन्वयक नरेश कुमार, गुलशन कुमार, सोमपाल, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार की देखरेख में कार्य संपन्न हुआ। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला जलघर की भी सफाई की गई। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिल्ला, उपमंडल अभियंताओं, जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं जिला सलाहकार डेलिया बातिश एवं खंड संसाधन समन्वयकों ने भी श्रमदान किया।