कुरुक्षेत्र, 4 अक्टूबर (अनिल धीमान ): थाना केयूके पुलिस ने पलाट बेचने के नाम पर करीब 16 लाख रुपये ऐंठने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी पबनावा हाल वासी आजाद नगर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफालता हासिल की है| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी|
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4 नवंबर 2019 को पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को दी अपनी शिकायत में बताया था कि
वह कुरुक्षेत्र शहर मे प्लाट खरीदने का इच्छुक था| आरोपी ने उसको एक पलाट नम्बर 150 जिसको कुल रकबा 174.22 वर्ग गज भुमि को दिलवाने के लिए उसके साथ एक इकरारनामा दिनांक 09 जून 2015 का लिखा हुआ था| प्लाट को बेचने के लिए उससे 1567980 रुपये ( पन्द्रह लाख सतासठ हजार नौ सौ अस्सी रुपये ) ले लिये| इकरारनामा में लिखा था कि आज के बाद क्रेता उक्त सौदे का मालिक व स्वामी बिना किसी भागीदार के होगा| आरोपी ने इकरारनामा के समय जानबुझ कर धोखाधडी व जालसाजी करने की नियत से यह भी ना लिखवा है कि वह प्लाट की रजिस्ट्री करवा देगा| अब आरोपी ने प्लाट का बैनामा करवाने से इंकार कर दिया । आरोपी ने प्लाट बेचने के नाम पर उससे मोटी रकम ऐंठने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं करवाई| जिसकी शिकायत पर जाँच उपरांत दिनांक 9 जनवरी 2020 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जाँच शुरूकर दी| जाँच उपरांत गत दिवस थाना केयूके के प्रभारी निरीक्षक की टीम ने राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी पबनावा हाल वासी आजाद नगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया|