जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने नकली करंसी नोट छापने के आरोप में 10 हजार रूपये नकली करंसी नोटों सहित दुसरे आरोपी मोहित पुत्र बिजेन्द्र वासी जागसी जिला सोनीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने 5 अक्तुबर 2020 को गुप्त सुचना के आधार पर मनोज कुमार पुत्र रामदीया वासी गांव कैलरम कैथल को पीपली से गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 25 हजार रुपये के नकली करंसी नोट बरामद किए थे। जिसको माननीय अदालत में पेश करके आरोपी को 2 दिन को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिसने रिमांड अवधी के दौरान कलर प्रिंटर, ट्रिमर, स्केल कटर, व 42 हजार 500 के नकली करंसी नोट बरामद करवा दिए थे। जिसने पुलिस की पुछताछ पर बताया था कि उसका एक साथी मोहित पुत्र बिजेन्द्र वासी जागसी जिला सोनीपत पहले ही सोनीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 13 अक्तुबर 2020 को गिरफतार करके एक दिन को पुलिस रिमांड पर लिया था। जिसने पुलिस रिमांड के दौरान 10 हजार रुपये को नकली करंसी नोट बरामद करवा दिये आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।