जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार |नाबालिग को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने के आरोप में हैप्पी पुत्र करमचंद वासी गीता कॉलोनी शाहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री आत्मा राम ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्री आत्मा राम ने बताया कि थाना शाहबाद के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना शाहबाद में दी अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी हैप्पी पुत्र करमचंद वासी गीता कॉलोनी शाहबाद उसकी नाबालिग लड़की उम्र 16 साल को शादी करने की नियत से बहला फुसला कर ले गया | जिसकी शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी| जांच महिला उपनिरीक्षक तारो देवी को सौंप दी गई| जिसने जांच को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार व ओमप्रकाश की सहायता से गत दिवस आरोपी हैप्पी को गीता कॉलोनी शाहबाद से काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिसको अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया |