मोबाईल छिना झपटी के मामले में दो गिरफ्तार |
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने मोबाईल छिना झपटी के आरोप में दो गिरफ्तार | जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने मोबाईल छिना झपटी के आरोप में सागर पुत्र सुखलाल वासी नजदीक पानी की टंकी छोटा बाजार हाल वासी मॉडल टाउन थानेसर व रजत उर्फ लल्ला पुत्र जसबीर वासी फौजी कॉलोनी थानेसर को गिरफ्तार करके छिना हुआ मोबाईल विवो बरामद करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी |
यह जानकारी देते हुए श्रीमती सौदा ने बताया कि जिला में मोबाईल छिना झपटी की वारदातें लगातार बढ़ रही है जिनपर अंकुश लगाना पुलिस के लिए सिरदर्दी बना हुआ था | अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हवलदार नरेश कुमार, गुरबक्श व हवलदार अरविन्द कुमार की टीम ने दो आरोपियों को गुप्त सुचना के आधार पर ब्रह्मसरोवर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है | दिनांक 11 अगस्त 2020 को राजकुमार पुत्र जगदीश राय वासी चनारथल कॉलोनी ने चौकी सुभाष मंडी थाना कृष्णा गेट ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 10 अगस्त 2020 को अपनी दूकान बंद करके पैदल पैदल अपने घर जा रहा था | चलते चलते उसने अपना मोबाईल निकाल कर किसी से बात करनी चाहि उसी समय अर्जुन चोक के पास खड़े एक नौजवान लड़के ने उसके हाथ से मोबाईल छीन लिया और वह दुसरे लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गये | जिसका वह नम्बर नोट नहीं कर सका | जिसकी शिकायत पर थाना कृष्ण गेट में छिना झपटी का मामला दर्ज करके जांच अपराध शाका-1 को सौंपी गई | अपराध शाखा-1 की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर ब्रह्म सरोवर से दोनों आरोपियों को काबू करके गिरफ्तार कर लिया | जिनको माननीय अदालत में पेश करके आगामी जांच की जाएगी |