जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक सेल ने नाजायज शराब बनाने व अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार | जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक सैल ने नाजायज शराब बनाने व अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी बख्शीश सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी मंधेहडी व सन्नी शर्मा पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सरायेसुखी को काबू करके उसके कब्ज़ा से 200 लीटर लाहन व 336 बोतल ठेका शराब व 36 पव्वे शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी |
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की एंटी नारकोटिक सेल के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार जसबीर सिंह, आजाद सिंह, प्रवीण सिंह व सरकारी गाड़ी HR07W-3303 का चालक हवलदार कर्मबीर सिंह गश्त व अपराध तलाश के लिए कस्बा शाहबाद, नलवी, से होता हुआ गाव बसंतपुरा के पास पहुंचे थे | पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि बख्शीश सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी मंधेहडी थाना ई0 बाद अपने पुराने मकान में काफी मात्रा मे शराब ठेका देशी की पेटिय़ां रखे हुये है व उसी मकान मे दो प्लास्टिक के ड्रमों मे नाजायज शराब निकालने के लिये लाहन रखे हुये है | सुचना के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार व साथी कर्मचारियों की रेडिंग पार्टी तैयार करके बखशीश सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के मकान के पास पहुचे मौका पर पहुंचे | एंटी नारकोटिक टीम द्वारा उक्त आरोपी बखशीश सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी मंधेहडी को मौके से काबू करके उसके कब्ज़ा से 200 लीटर लाहन व 336 बोतल अवैध शराब बरामद की | आरोपी के विरुद्ध थाना इस्माइलाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है | जांच जारी है |
एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट के सहायक उपनिरीक्षक महिंद्र सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सन्नी शर्मा पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सरायेसुखी थाना झांसा को रोटरी चौक थानेसर पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 36 पव्वे ठेका शराब देसी बरामद की | आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | जांच जारी है |