विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली डिस्पेंसरी की सौगात - Discovery Times

Breaking

विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली डिस्पेंसरी की सौगात


 कुरुक्षेत्र (
अनिल धीमान): आज विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री
राजेश दुग्गल के प्रयास से जिला पुलिस कुरुक्षेत्र को पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में
डिस्पेंसरी की सौगात मिली
I विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस
लाइन कुरुक्षेत्र के नये भवन में पुलिस कर्मचारियों/अधिकारीयों व उनके आश्रितों के
लिए डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया
I पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री राजेश
दुग्गल ने जिला का कार्यभार संभालते ही सभी थाना/ चौकी व कार्यालय पुलिस अधीक्षक
में स्वच्छता अभियान चलाया गया
I इसके साथ-2 पुलिस अधीक्षक
महोदय ने महसूस किया कि पुलिस विभाग के लोग
24 घंटे ड्यूटी में
व्यस्त रहने के कारण उनका स्वास्थ्य ख़राब होने का ज्यादा अंदेशा रहता है
I पुलिस
लाइन परिसर में काफी तादाद में पुलिस कर्मचारी व उनके आश्रित रहते है जिसको देखते
हुए एक डिस्पेंसरी की जरुरत महसूस की गई
I पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने वक्तव्य
में बोलते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारी अपना चेकअप करवाने के लिए समय की कमी के कारण
हस्पतालों में नहीं जा पाते
, इसलिए उनका समय-2 पर
मेडिकल चेकअप नहीं हो पाता और वह किसी ला इलाज गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते है
I
जिससे
पुलिस की कार्य क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है
I जिसको देखते हुए
उजाला सिग्नस हस्पताल के प्रशासन से सम्पर्क करके उनसे पुलिस लाइन परिसर में
डिस्पेंसरी खोली गई
I उजाला
सिग्नस हस्पताल ने डिस्पेंसरी में सप्ताह के दौरान दो दिन दो-दो घंटे की ओपीडी तथा
मेडिकल स्टाफ हाजिर रहेगा
I सप्ताह में मंगलवार के दिन हृदय रोग
विशेषज्ञ तथा शुक्रवार के दिन हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी अपनी सेवाएं देंगे
I
इस
डिस्पेंसरी में किसी भी पुलिस कर्मचारी या उसके आश्रित से कोई फीस नहीं ली जाएगी
,  इस डिस्पेंसरी में सामान्य लैबोरेट्री
टेस्ट करवाए जायेगे
, उजाला
सिग्नस हस्पताल की तरफ से इस डिस्पेंसरी को एक एम्बुलेंस भी दी गई है
I जो
किसी भी प्रकार की एमरजेंसी को कवर करेगी
, इस मौका पर डॉ जफ़र यूनिट हेड सिग्नस हॉस्पिटल, डॉ राजेश शुकल,
डॉ
संजीव गुप्ता
, डॉ प्रतीक अहलावत, उपपुलिस अधीक्षक
श्रीमती ममता सौदा
, श्री रविन्द्र तौमर, श्री राजकुमार
वालिया
, निरीक्षक जसपाल सिंह, जिले सिंह, रमेश कुमार,
उप
निरीक्षक मांगेराम
, नरेश कुमार, जगदीश प्रबंधक
अफसर पुलिस लाइन व उपनिरीक्षक नरेश सगवाल उपस्थित रहे 

 

SUBSCRIBE !

Welcome to Discovery Times!Chat with us on WhatsApp
"Please tell us how can we help you today?”” "Discovery Times Newspaper, copy link open at WhatsApp: " https://whatsapp.com/channel/0029VaBIde7LCoX3IgmC5e2m ” " Subscribe link to our newspaper: " https://www.discoverytimes.in/p/subscription-newspaper-portal.html ” ...
Click me to start the chat...